Welcome to Media Photographers Club
Follow us on
 

About us

     
 
सथियो
      आप जानते है कि हमेशा से फोटोग्राफी विद्या से जुड़े एक समूह का आप तक कोई पुरसाहाल लेने वाला नहीं रहा है | हमेशा से इसे दायम दर्जे के तहत गिना जाता रहा है’ | सैकड़ौ समूह और संस्थाएं बनी मगर वह इनके दुःख दर्द तक नहीं पहुच पायी और खत्म हो गयी इसका कोई ऐसा संगठन नहीं जो समय पड़ने पर किसी दुःख दर्द की घडी में कंधे से कंधा मिला कर चल सके इन्ही सब बातो को देखते हुए वर्ष 2002 में कुछ छायाकारो ने इस दबे कुचले समाज के बारे में सोचा और मिडिया फोटोग्राफर्स क्लब का गठन किया जिससे ऐसा छायाकार न्यूज़ चैनल कैमरामैन व फोटोग्राफी विधा से जुड़े लोगो के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकारों और बुध्दिजीवियों को भी जोड़ा जा रहा है जो हमेशा छायाकारो के हित मे सोचते है | इस क्लब का प्रमुख उद्देश्य यह रहा है की हमारे बीच में जिन छायाकारो ने कंधे से कंधा लगाकर कार्य किया और वह आज इस संसार में नहीं है उनकी याद में छायाचित्र प्रदर्शनीयों का आयोजन व उनके परिवारजनों का सम्मान इसके साथ ही वरिष्ठ छायाकारो को भी सम्मान जिन्होंने अपना पूरा जीवन फोटोग्राफी कार्य में लगा दिया आज हमारे किसी छायाकार बन्धु पर कोई आपदा आ जाती है तो कोई साथ खड़े होने वाला नहीं होता है हमारा यह पूरा प्रयास होगा कि उसे आपदा के समय पर यह संगठन हमेशा आपके साथ रहेगा और हर संभव मदद करेगा |
             एस० एम० पारी
               अध्यक्ष

संगठन का उद्देश्य

1. संगठन का मुख्य उद्देश्य फोटोग्राफी की प्रत्येक विधाऐ जुड़े हर व्यक्ति के उत्थान व उन्नति के लिए कार्य करना है |

2. प्रेस छायाकार, न्यूज़ चैनल कैमरामैन व फोटोग्राफी विधा से जुड़े लोगो को सदस्यता देना

3. संगठन से जुड़े छायाकार के साथ किसी भी आपदा के समय उसे पूरा सहयोग और जरुरत पड़ने पैर आर्थिक मदद की भी व्यवस्था की जाती है |

4. संगठन से जुड़े समस्त छायाकारो का दुर्घटना बीमा योजना व समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प भी लगवाने की व्यवस्था करना है|

5. प्रेस छायाकार व न्यूज़ चैनल कैमरामैनो द्वारा पूरे वर्ष में प्रकाशित, प्रशारित फोटो व विडियो फोटेज में से सर्वसेष्ठ छायाचित्र / विडियो फोटेज को पुरस्कृत भी किया जाता है |

6. प्रत्येक माह एक मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है | जिससे फोटोग्राफी से जुडी नई-नई तकनीकियो की जानकारी तथा सदस्य छायाकारो के खींचे छायाचित्र एव पूरे प्रदेश में जहाँ- जहाँ संगठन के सदस्य है उनके नाम पता व सम्पर्क नंबर प्रकाशित किये जाते है साथ ही यह सुविधा संगठन की वेबसाइट पैर भी उपलब्ध रहती है |

7. समय समय पर संगठन अपने सदस्यों के लिए फोटोग्राफी / विडियोग्राफी कार्यशाला का आयोजन करता है जिससे वरिष्ठ छायाकारो द्वारा फोटोग्राफी की जानकारी दी जाती है

8. वर्ष में एक बार मनोरंजन कार्येक्रमो का आयोजन करता है जिससे क्लब से जुड़े प्रदेश भर के सदस्य छायाकारो /विडियो ग्राफरो को सपरिवार आमंत्रित किया जाता है

9. संगठन अपने प्रत्येक सदस्य को आईडी कार्ड प्रदान करता है लेकिन यदि कोई सदस्य किसी अपराधिक या गलत कार्यो ने लिप्त पाया गया है तो जाच के उपरांत उसकी सदस्यता तुरन्त समाप्त मानी जाती है |

10. दिवगत छायाकारो की याद में सामूहिक फोटो प्प्रदेर्शानियो का आयोजन साथ ही दिवंगत छायाकारो के परिजनों व साहित्यिकारो, मीडियाकर्मियों, विशिष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करना